मुंबई, महाराष्ट्र। नोवोटेल हॅाटेल में व्हीकनेक्टस्टार ईव्हेंट्स द्वारा आयोजित अवॉर्ड समारोह में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने भारत के प्राचीन राजयोग के प्रसार और प्रचार-प्रसार के लिए 183 वर्ल्ड रेकॉर्ड्स करने वाले प्रथम भारतीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ध्यान प्रशिक्षक ब्रह्माकुमार डॉ. दीपक हरके को इंटरनॅशनल ग्लोरी अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया। इस अवसर पर विले पारले, मुंबई सेवाकेंद्र की सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर बी। के. क्रीना दीदी, बी. के. विकास बारीक और बी. के. विकास अगरवाल उपस्थित थे।
बी. के. क्रीना दीदी ने अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को संस्था की गतीविधीयो से अवगत कराते हुये उन्हे ईश्वरीय सौगात प्रदान की तथा उन्हे संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माऊंट आबू आने का निमंत्रण दिया।





