ब्यावर, राजस्थान: सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जन्मोत्सव में विशाल जनसभा में नवरंग भवन सेंटर से ब्रह्माकुमारी बीके गंगा दीदी विमला दीदी को निमंत्रण दिया जिसमें दोनों बहनों को जन्मोत्सव का दुपट्टा पहना कर का स्वागत किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी,सांसद महिमा कुमारी व पुष्कर के कपालेश्वर मंदिर से शिवानंद गिरी महाराज, राष्ट्रीय मंत्री अखिल भारतीय संत समिति रामकृष्ण महाराज,आयुष जी महाराज बख्तावर 1008 जी महाराज महेंद्र पुरी जी महाराज, पुनरावल जी महाराज 1008 तथा शंकर सिंह जी विधायक ब्यावर, वीरेंद्र सिंह जी विधायक मसूदा आदि कई बड़े अधिकारी कलेक्टर महेंद्र सिंह जी खडगावत, एसपी श्याम सिंह जी आदि उपस्थित थे।
इसी बीच में बीके गंगा दीदी, विमला दीदी ने दिया कुमारी जी को ब्रह्माकुमारीज का लक्ष्य समझाते हुए लक्ष्मी नारायण का चित्र व प्रसाद सौगात में दिया तथा महिमा कुमारी सांसद को शिव परमात्मा के गुना को बताते हुए शिव परमात्मा का चित्र दिया। इस मौके पर विशाल जनसभा जन सैलाब में हजारों की संख्या में उपस्थित जन समूह था।






