मुख पृष्ठसमाचारहिसार: ब्रह्माकुमारीज़ हिसार सेवा केंद्र द्वारा 100 से अधिक सामाजिक संस्थाओं की...

हिसार: ब्रह्माकुमारीज़ हिसार सेवा केंद्र द्वारा 100 से अधिक सामाजिक संस्थाओं की 500 महान विभूतियों का सम्मान

ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने महान विभूतियों को किया सम्मानित
•⁠  ⁠100 संस्थाओं के 500 से अधिक लोगों को उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया –

हिसार,हरियाणा: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के हिसार केंद्र द्वारा बालसमंद रोड स्थित ‘पीस पैलेस’ में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 100 संस्थाओं की 500 से अधिक महान विभूतियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रणबीर गंगवा मंत्री, हरियाणा सरकार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रणधीर पनिहार विधायक नलवा, राजेंद्र गावडिय़ा समाजसेवी एवं उद्योगपति, नगर निगम मेयर प्रवीण पोपली तथा विजय ग्रोवर जी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बी.के. ई.वी. गिरीश भाई वरिष्ठ राजयोग शिक्षक और प्रेरक वक्ता थे तथा संयोजक बी.के. बीरेन्द्र भाई मुख्यालय संयोजक, समाज सेवा प्रभाग रहे। मंच का संचालन बी.के. महेश ने किया।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट सामाजिक कार्य करने वाली कुल 500 से अधिक महान व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से हिसार केंद्र संचालिका बी.के. रमेश कुमारी बहन जी ने कहा कि स्वर्णिम भारत तब आएगा जब हमारी लाइफ गोल्डन होगी।

इस अवसर पर श्री रणबीर गंगवा जी ने ब्रह्माकुमारीज की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था जीने की कला सिखाने का बहुत महान कार्य कर रही है कि हम सब एक परमात्मा की संतान हैं और हम सब साथ मिलकर चलें। हम सब एक हैं।

रणधीर पनिहार जी ने कहा कि आप यहां आएंगे तो आपके विचार बदलेंगे। मैं तीन बार यहां आया और हर बार कुछ न कुछ नया सीखा और जिसे धारण करने का मैंने प्रयास किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी भी यहां आया कीजिए और अपने परिवार को भी लाया कीजिए।

प्रवीण पोपली जी ने कहा कि आध्यात्म ही एकमात्र ऐसा रास्ता है जो विपरीत परिस्थितियों में जीना सिखाता है और सुख-दुख दोनों का सामना करना तथा अपनी अवस्था को संतुलन में रखना, यह इस मार्ग से प्राप्त होता है और आप जीवन में अपनी उत्कृष्टता प्राप्त कर लेते हैं।

साथ ही मुख्य वक्ता ई.वी. गिरीश भाई जी ने समाजसेवी भाई-बहनों से कहा कि हम असहाय बच्चे को जीवन के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए तन, मन, धन का सहयोग तो देते हैं, पर किस दिशा में जाना है यह भी यदि बताएँ तो आज छोटे-छोटे बच्चे जो सुसाइड जैसी मानसिक कमजोरी का शिकार हैं, उन्हें बचा सकते हैं।

साथ ही बी.के. बीरेन्द्र भाई जी ने ब्रह्माकुमारीज समाज सेवा प्रभाग की सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेवा वही करता है जिसके हृदय में दया भाव होता है, करुणा होती है, एक-दूसरे को देने की भावना होती है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से हिसार केंद्र संचालिका बी.के. रमेश कुमारी, बीके अनीता दीदी, डॉ. संदीप सूरी, सोमप्रकाश,  डॉ. बीबी बांगा, बी.के. सावित्री दीदी आदमपुर व जितेंद्र मलिक आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments