मुख पृष्ठराज्यमहाराष्ट्रमुंबई- घाटकोपर: 'द थेरेपी डायरीज' पॉडकास्ट में ब्रह्माकुमार निकुंज और आशना कालरा...

मुंबई- घाटकोपर: ‘द थेरेपी डायरीज’ पॉडकास्ट में ब्रह्माकुमार निकुंज और आशना कालरा का विचारशील संवाद 

मुंबई- घाटकोपर ,महाराष्ट्र। राजयोगी ब्रह्माकुमार निकुंज – आध्यात्मिक प्रेरक वक्ता, प्रसिद्ध कॉलमिस्ट और ब्रह्माकुमारीज़ के मीडिया विंग के नेशनल कोऑर्डिनेटर; आशना कालरा द्वारा संचालित लोकप्रिय पॉडकास्ट ‘द थेरेपी डायरीज’ के एक विशेष एपिसोड में शामिल हुए। यह संवाद मानसिक और भावनात्मक उपचार, तनाव प्रबंधन और संकल्पों की शक्ति पर आधारित था।

एक घंटे के इस संवाद में, राजयोगी निकुंज ने अपने आध्यात्मिक, उद्देश्यपूर्ण जीवन यात्रा के अनुभव साझा किये। उन्होंने ध्यान युक्त जागरूकता, सचेत जीवन शैली और भावनात्मक संतुलन पर जोर देते हुए बताया कि किस प्रकार प्राचीन भारतीय आध्यात्मिक ज्ञान आज की आधुनिक मेडिकल थेरेपी में, मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों में सहायक हो सकता है।

आशना कालरा, जो कि जागरूक विचार-विमर्श और मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रभावशाली संवादों के लिए जानी जाती हैं, ने बातचीत को मानसिक दृढ़ता, आत्म-चिकित्सा के प्रैक्टिकल तरीकों की ओर निर्देशित किया। पॉडकास्ट में बर्नआउट, नकारात्मक सोच और डिजिटल डिस्ट्रैक्शन जैसे आधुनिक जीवनशैली के चुनौतियों पर भी चर्चा हुई |

यह पॉडकास्ट एपिसोड श्रोताओं को एक नई स्पष्टता की अनुभूति कराता है — जहां आध्यात्मिक ज्ञान और मनोविज्ञान का सुंदर संगम देखने को मिलता है। राजयोगी निकुंज की सौम्य और शांत उपस्थिति और आशना कालरा के संवेदनशील प्रश्नों ने इस वार्ता को एक साधारण बातचीत से आगे ले जाकर आत्मचिंतन और आत्म चिकित्सा की ओर प्रेरणादायक दिशा दी | 

पूरा पॉडकास्ट यहां देखें: https://youtu.be/HsOM7iGo9mY

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments