मुख पृष्ठकेंद्र शासित प्रदेशदिल्लीछतरपुर: जीव दया के क्षेत्र में एक अद्भुत पहल

छतरपुर: जीव दया के क्षेत्र में एक अद्भुत पहल

  • बच्चों के जन्म दिवस और जैन मुनियों की स्मृति में जीव दया के क्षेत्र में एक अद्भुत पहल
  • समाजसेवियों द्वारा गोवंश के लिए मौसमी फलों का भंडारा और गौशाला में पौधे रोपित किए गए

छतरपुर, मध्य प्रदेश। मानवाधिकार प्रशासनिक संस्थान नई दिल्ली की छतरपुर इकाई द्वारा इकाई के संभागीय अध्यक्ष समाज सेवी प्रकाश चंद्र जैन द्वारा जीव दया के क्षेत्र में एक अद्भुत पहल की गई। आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की स्मृति में एवं अपने बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर ओम श्री गौ कृपा नंदी धाम समिति छतरपुर द्वारा संचालित दिव्यानी गौशाला में गोवंश के लिए क्विंटलों मौसमी फलों का भंडारा कराया गया।

 प्रकाश चंद्र जैन ने बताया की आचार्य श्री ने भारतवर्ष में सैकड़ो दयोदय गौशालाएं खुलवाई एवं उनके भरण पोषण की जिम्मेदारी जैन समाज को दी। आज भारतवर्ष में जैन समाज बड़े ही समर्पित भाव से गौशालाओं में पौष्टिक आहार की व्यवस्था करके गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं।

इस अवसर पर गौ पूजन एवं वृक्षारोपण हेतु ब्रह्माकुमारी विश्वनाथ सेवाकेंद्र से बहनों को आमंत्रित किया गया। बीके कल्पना ने इस शुभ कार्य के लिए शुभकामनाएं दी और गौशाला की संरक्षक शुभा खरे एवं मरजीना बानो की प्रशंसा की कि धर्म जाति के बंधनों को दरकिनार करके गौ सेवा के लिए समर्पित हो जाना यह बहुत बड़ा समाज के लिए उदाहरण है।

 गोवंश को फल और चारा खिलाने के पश्चात गौशाला में वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में बीके प्रीति, संगम सेवालय समाजसेवी विपिन अवस्थी, मानव अधिकार संस्थान जिला अध्यक्ष, जितेंद्र पटवा, जयकुमार गुप्ता, अनुपम टिकरिया, राजीव जैन, अमित गुप्ता सहित अन्य लोक सम्मिलित हुए।

प्रोग्राम की वीडियो नीचे दी हुई लिंक से प्राप्त करें https://drive.google.com/drive/folders/1uyrKdmwATU7FfOALjKboGmMRl8klMPuo?usp=sharing

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments