मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।बैतूल: भाग्यविधाता भवन में डिवाइन यूथ फोरम रिट्रीट का आयोजन

बैतूल: भाग्यविधाता भवन में डिवाइन यूथ फोरम रिट्रीट का आयोजन

बैतूल.मध्य प्रदेश। – ब्रह्माकुमारीज एवं राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के युवा प्रभाग द्वारा *नई उमंग नई तरंग* सेवा योजना के अंतर्गत   डिवाइन यूथ फोरम रिट्रीट का सफल आयोजन बैतूल में सम्पन्न हुआ। तीन दिन तक चले इस रिट्रीट का निर्देशन अहमदाबाद से पधारी युवा प्रभाग की राष्ट्रीय समन्वयक बी के कृति बहन जी ने किया जिसमें उन्होंने *फूल स्टॉक एवं फुल  स्टॉप* विषय को लेकर सभी मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों से पधारी ब्रह्माकुमारी युवा शक्ति बहनों को आध्यात्मिक रूप से  सशक्त करने वर्कशॉप और क्लासेज का आयोजन किया गया। इसके उदघाटन अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जयदीप पोपली, आर के मेमोरियल हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. कृष्णा मौसिक एवं बहन रोशनी वर्मा (डिप्टी डायरेक्टर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग  बैतूल) उपस्थित रहे। यूथ विंग की चेयरपर्सन बी के चन्द्रिका दीदी ने शांतिवन से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अपनी शुभ प्रेरणाएं देते हुए जीवन में आध्यात्मिक आदर्शों, नियमों और मर्यादाओं के पालन और महत्व को स्पष्ट किया। सीहोर से पधारी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी के पंचशीला दीदी ने अपने अनुभवयुक्त वक्तव्य में अपने आध्यात्मिक जीवन के अनुभव साझा किए।  युवा प्रभाग की भोपाल जोन कॉर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट युवाओं में सकारात्मक क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता हैं वहीं यूथ विंग के कार्यकारी सदस्य ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई ने कहा कि स्वामी विवेकानंद अपने समान 100 युवाओं का आव्हान करते थे आज हमारे पास हजारों लाखों बाल ब्रह्मचारी चरित्रवान आध्यात्मिक युवा है जो भारत सहित पूरे विश्व का कल्याण कर रहे है।भाग्य विधाता भवन संचालिका ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने बताया कि मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पधारी 100 से भी अधिक युवा ब्रह्माकुमारी बहनों ने इसमें भाग लिया है। इस रिट्रीट में विभिन्न विषयों पर वर्कशॉप, ग्रुप डिस्कशन व एक्टिविटीज के आधार से युवाओं को प्रोत्साहित करने तथा युवा शक्ति के सही दिशा में क्रियान्वयन के तरीके सिखाए गए। पुणे से पधारी शीतल बहन ने सभी को क्रिएटिव मेडिटेशन द्वारा जीवन में दिव्य गुणों को धारण करने के तरीके सिखाए।

सारणी सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सुनीता दीदी ने सकारात्मक दिशा देने वाली यूथ रिट्रीट में पधारे सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए बैतूल में पुनः इस प्रकार के आयोजन करते रहने के लिए निमंत्रण दिया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments