बांसबारी,नेपाल: ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा श्री जनप्रिय सेकेंडरी स्कूल में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता एवं ध्यान सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीके सत्यभामा दीदी के मार्गदर्शन में हुआ। दीदी ने छात्रों को नशे के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक दुष्प्रभावों की जानकारी दी और राजयोग ध्यान के अभ्यास से आत्मबल बढ़ाने के सरल उपाय बताए। छात्रों को बताया गया कि कैसे ध्यान और सकारात्मक सोच से नशे से दूर रहकर जीवन को सफल बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया।







