नई दिल्ली : ब्रह्मा कुमारीज़ हरी नगर सेवा केंद्र पर आयोजित कुमारो की योग भट्टी। ”कुमार जीवन, वरदानी जीवन” विषय पर आधारित योग भट्टी कार्यक्रम में दिल्ली, दिल्ली एनसीआर से आये हुए कुमारों की उपस्थिति के साथ में , ब्र. कु. शुक्ला दीदी , ब्र. कु. पियूष भाई जी ब्र. कु. नीलम एवं ब्र. कु. रितु कार्यक्रम में विशेष रूप से सहभागिता की।