धड़गांव महाराष्ट्र। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बी के सरिता बहन ने कहा कि परम सद्गुरु गति सदगति दाता परमात्मा शिव है, हम सभी निमित्त मात्र है। सद्गुरु शिव बाबा ने हमें ज्ञान योग की शिक्षा देकर हम सभी को भरपूर किया है।
योगा प्रशिक्षक आरती बहन ने कहा जितना हम दूसरों का सम्मान करते है उतना ही हमर सम्मान बढ़ता है। इस अवसर पर आरती बहन ने गुरुदक्षिणा के रूप में बी के सरिता बहन को चिंतामणि स्वर्णदीप भेंट किया।







