कटरा-शिवदयालगंज,उत्तर प्रदेश: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत क्षेत्र के तीन प्रमुख शिक्षण संस्थानों—जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज, जगदम्बा सिंह इंटर कॉलेज और प्रताप नारायण सिंह इंटर कॉलेज में ध्यान व जागरूकता सत्र आयोजित किए गए, जिनमें कुल 1,405 लाभार्थियों ने भाग लिया। इन सत्रों में बच्चों को नशे के विभिन्न प्रकार, उनके दुष्परिणाम और उनसे बचाव के उपायों के बारे में शिक्षित किया गया। प्रतिभागियों को राजयोग ध्यान और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी गई, जिससे वे मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त बन सकें। बच्चों ने जीवन भर नशा मुक्त रहने की सामूहिक शपथ भी ली, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके।






