ब्रह्माकुमारीज द्वारा राज्य के किसानों को यौगिक खेती का प्रशिक्षण देने की पेशकश
रायपुर (छ.ग.): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ग्राम विकास एवं कृषि सेवा प्रभाग के उपाध्यक्ष ब्रह्माकुमार राजू भाई से शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने मुलाकात कर यौगिक खेती के बारे में जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमार राजू भाई ने मंत्री जी को यौगिक खेती के बारे में विस्तार से बतलाते हुए छत्तीसगढ़ के किसानों को यौगिक खेती (प्राकृतिक खेती) का नि:शुल्क प्रशिक्षण देने की पेशकश की। उन्होंने बतलाया कि वर्तमान समय उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा और तेलन्गाना सहित अनेक राज्य अपने यहाँ के अधिकारियों और कृषकों को यौगिक खेती का प्रशिक्षण लेने के लिए माउण्ट आबू में भेज रहे हैं। कृषि मंत्री ने छत्तीसगढ़ के किसानों को भी माउण्ट आबू प्रशिक्षण के लिए भेजने पर विचार करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी, वरिष्ठ पत्रकार प्रियंका कौशल, विशाल कौशल आदि उपस्थित थे।




