किताबी ज्ञान के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान का होना भी जरूरी है -आदरणीय नंदा बहन जी।
नौगांव, मध्य प्रदेश । अटल सभागार में उपस्थित कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं से गुड मॉर्निंग करते हुए आदरणीय नंदा बहन जी ने कहा कि इस विद्यालय में आप अपने टीचर से पुस्तकों का ज्ञान प्राप्त कर डिग्री के साथ-साथ जीवन में पद पोजीशन भी प्राप्त कर लेते हैं। लेकिन यह सभी हासिल करते हुए यदि जीवन में कोई समस्या आती है तो उसका सामना करने के लिए आध्यात्मिक ज्ञान तथा राजयोग मेडिटेशन की आवश्यकता होती है। उसके लिए हम अपने को भगवान का बच्चा समझ उस सुप्रीम गॉडफादर जिसे टीचर कहते हैं उसे याद करें तो हर मुश्किल का सामना कर सकते हैं। पढ़ाई में टेंशन की जगह अटेंशन रखें। बीके रवि शंकर राय जी ने सभी विद्यार्थियों के समक्ष अपने जीवन के सुखद अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब भी डर लगे तो उसे परमात्मा को याद करो तो हमारा डर दूर हो जाएगा। प्रिंसिपल साहब श्री नत्थ प्रसाद चंचल जी ने आदरणीय नंदा बहन जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप हमारे विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए प्रति माह आध्यात्मिक ज्ञान देने के लिए स्वयं पधारे या अपने किसी प्रतिनिधि को भेजते रहें। अटल सभागार में अटल सभागार में आदरणीय नंदा बहन जी, प्रिंसिपल साहब श्री नाथू प्रसाद चंचल जी, बीके रवि शंकर राय जी, विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।





