कानपुर नया गंज,उत्तर प्रदेश : क्षेत्र में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत चार मेडिटेशन जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। पहला सत्र सुबह 8:00 बजे इंटरमीडिएट कॉलेज, तेजपुर में आयोजित हुआ जिसमें 300 प्रतिभागी शामिल हुए। दूसरा सत्र 11:00 बजे प्राथमिक विद्यालय, कुम्भी में हुआ, जिसमें 100 लोगों ने भाग लिया। तीसरा सत्र 11:30 बजे श्रीराम सरस्वती शिक्षण संस्थान में हुआ जिसमें 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया, और अंतिम सत्र दोपहर 12:00 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय, मोहम्मदपुर में आयोजित हुआ, जिसमें 250 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इन सभी सत्रों में बच्चों और वयस्कों को नशे के दुष्प्रभावों, रोकथाम के उपायों तथा स्वस्थ जीवनशैली और ध्यान (मेडिटेशन) की भूमिका के बारे में जागरूक किया गया। सभी प्रतिभागियों ने जीवनभर नशामुक्त रहने की शपथ ली।





