मुख पृष्ठWingsEducation Wingअलीराजपुर: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए कार्यक्रम

अलीराजपुर: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए कार्यक्रम

अलीराजपुर,छत्तीसगढ़: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया। आपने बताया कि दिमाग में एक सर्किट होता है जब दिमाग उत्तेजित होता है तो डोपामिन नाम का केमिकल छोड़ता है। डोपामिन रिलीज होने पर व्यक्ति को आनंद की अनुभूति होती है। लगभग सभी तरह से नशे के उत्पाद दिमाग पर इस तरह का असर दिखाती है यही वजह है कि लोग जल्दी ही नशे के अधीन हो जाते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक नवीन कुमावत ने बताया कि आज देश अनेक बाहरी चुनौतियों का सामना कर रहा है और आंतरिक रीति से अनेक बुराइयों का यसनों का, आज का युवा शिकार हो रहा है। ऐसे में एक भावी राष्ट्र की पीढ़ी के बारे में सही रीति से सोचना उनको नशे से मुक्त करना यह वर्तमान समय हमारा एक नैतिक कार्य और जिम्मेवारी है। कार्यक्रम के अंत में ब्रह्माकुमारी सानिया बहन ने नशे से मुक्त रहने के लिए प्रतिज्ञा कराई देश की रक्षा व पर्यावरण की रक्षा के लिए जीवन में कभी नशा नहीं करने का दृढ़ संकल्प कराया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रिंसिपल सविता पाठक, अजगर सेठ,  मनीष मिश्रा वाइस प्रिंसिपल उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार प्रदर्शन रवि रोशन जी ने किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments