तिनसुकिया (असम): ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र द्वारा डिवाइन स्टार चिल्ड्रन समर कैंप 2025 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस शिविर में लगभग 100 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शिक्षा, मनोरंजन व आध्यात्मिकता से परिपूर्ण अनेक गतिविधियों का आनंद लिया।
कैंप में बच्चों के लिए ज़ुम्बा डांस, विशेषज्ञों द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण, ओरिगामी कार्यशाला, और CRPF कैंप का विशेष भ्रमण आयोजित किया गया, जिससे उन्हें नई जानकारी और आत्म-विश्वास प्राप्त हुआ।
प्रेरणादायक विषयों जैसे “A Real Selfie” और “My Best Friend GOD” पर आधारित सेशनों के माध्यम से बच्चों को आत्म-चिंतन और ईश्वर से जुड़ने की प्रेरणा दी गई। साथ ही, नशामुक्ति और डिजिटल डिटॉक्स पर आधारित जागरूकता कार्यक्रमों ने बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
एक विशेष सत्र “Bridging the Generation Gap” में वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और बच्चों के साथ कला, संगीत, नृत्य और अनुभवों की सुंदर साझेदारी की।
कैंप के दौरान “पॉजिटिव पेरेंटिंग” पर एक समानांतर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें अभिभावकों को बच्चों के साथ सकारात्मक संवाद, समझ और मार्गदर्शन की कला सिखाई गई। यह सत्र सभी माता-पिता के लिए अत्यंत उपयोगी और सराहनीय रहा।
समापन समारोह में आयोजित टैलेंट शो में बच्चों ने नृत्य, गायन, नाटक एवं अन्य प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया। सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए, और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार, साथ ही अभिभावकों को भी विशेष स्मृतियाँ भेंट की गईं।
यह शिविर बच्चों के आत्म-विश्वास, रचनात्मकता और नैतिक मूल्यों को विकसित करने में अत्यंत सफल सिद्ध हुआ। वहीं, अभिभावकों के लिए भी यह एक प्रेरणादायक और अविस्मरणीय अनुभव रहा।








