सुंदरनगर,हिमाचल प्रदेश: प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज़ सेवाकेंद्र के क्षेत्र कनैड, मेरमसीत और गुरुकोठा में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत लगभग कई भाई बहनों को जागरूक करने के लिए नशा मुक्ति और आध्यात्मिक ज्ञान की प्रदर्शनी पर समझाया गया। लगभग ३०० से ४०० लोगों ने इन प्रदर्शनी से लाभ उठाया । नशा मुक्त जीवन के प्रति जागरूक करते हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नवीना बहन ने कहा की नशीले द्रव्यों के आलावा हमारी अनुचित आदतों या गलत संस्कारों से भी हमें अपने को मुक्त करने की आवश्यकता है। इस सेवा के दौरान कई ब्रह्मा ह्मकुमार भाई बहन भी सेवा अर्थ उपस्त्थित थे।








