नवसारी,गुजरात। ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र के बी.के. भाई बहनों ने केंद्र प्रभारी गीता दीदी के नेतृत्व में नवसारी कृषि विश्वविद्यालय (NAU) में रक्षा बंधन का पावन पर्व हर्षोल्लास से मनाया।
कृषि विश्वविद्यालय (NAU) के माननीय कुलपति डॉ. ज़ेड. पी. पटेल को पवित्रता की राखी बांधकर सौगात देते हुए आदरणीय राजयोगिनी बी.के. गीतादीदीजी।