हाथरस : ब्रह्मा कुमारी सीता ने श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानंद जी महाराज,महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. राजेशानंद योगेश्वर गिरी जी महाराज को राखी बाँधी
हाथरस,उत्तर प्रदेश । श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानंद जी महाराज (श्री मोहन दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट बिसरख धाम) महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. राजेशानंद योगेश्वर गिरी जी महाराज को राखी बांध कर ईश्वरीय सौगात देते बी.के. सीता दीदी जी।