आबू रोड ,राजस्थान। 7 वें बायस्कोप इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में – सर्वश्रेष्ठ जूरी पुरस्कार से ”फिल्म महामहिम दीदीजी मुर्मू” नवाजा गया। जिसे बी.के. पंपोश मिश्रा ने लिखा और निर्देशित किया है तथा बी.के. प्रभा मिश्रा ने निर्मित किया है। फिल्म का प्रदर्शन 24 जुलाई 2025 को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, कटक में किया गया, जिसके बाद 26 जुलाई 2025 को पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ। यह पुरस्कार ओडिशा हाई कोर्ट के माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री हरीश टंडन द्वारा प्रदान किया गया, जिसे निर्माता प्रभा मिश्रा ने ग्रहण किया।
इस अवसर पर राजयोगिनी कमलेश दीदीजी एवं सुलोचना बहनजी की उपस्थिति में फिल्म टीम को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया गया।



इसके अतिरिक्त, इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मान प्राप्त हुआ, जब इसे इंडो दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ महिला फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया। यह प्रमाणपत्र निर्देशक बी.के. पंपोश मिश्रा को उनकी उत्कृष्ट लेखन एवं निर्देशन हेतु प्रदान किया गया।








इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों का सम्मान ब्रह्माकुमारी के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू के डायमंड हॉल में भी किया गया। इस आत्मिक वातावरण में राजयोगिनी जयंती दीदी, राजयोगिनी चक्रधारी दीदी जी, तथा राजयोगिनी शारदा दीदी जी द्वारा निर्देशक एवं निर्माता को ब्राह्मण परिवार की उपस्थिति में सम्मानित किया गया और उनके मूल्य आधारित सिनेमा के योगदान की सराहना की गई।





