विदिशा,मध्य प्रदेश। रविंद्र नाथ टैगोर संस्कृतिक भवन में नशे से दूरी है जरूरी जिला पुलिस विदिशा के द्वारा भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की संचालिका बीके सपना दीदी का भोपाल संभाग के महा निरीक्षक आईजी श्रीमान अभय सिंह जी ने बीके सपना दीदी का शील्ड एवं सर्टिफिकेट के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान एवं सामाजिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के अवसर पर बहन जी को सम्मानित किया गया। साथ ही अंत में बीके. सपना बहन जी ने भोपाल संभाग के महानिरीक्षक आई.जी.श्रीमान अभय सिंह जी को ईश्वरीय सौगात दी एवं माउंट आबू जाने का निमंत्रण दिया कार्यक्रम में उपस्थित विधायक श्रीमान मुकेश टंडन जी विदिशा कलेक्टर श्रीमान अंशुल गुप्ता जी पुलिस अधीक्षक श्रीमान रोहित कश्वनी जी एडी.एम . श्रीमान अनिल डामोर जी वन मंडल अधिकारी श्रीमान हेमंत यादव जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान डॉक्टर प्रशांत चौबे जी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी जी नगर पालिका कीअध्यक्ष श्रीमान प्रीति राकेश शर्मा जी CSP श्रीमान अतुल सिंह जी।







