नशे की आदत हमारे मुख की सुंदरता और जीवन की समृद्धि को समाप्त कर रही है- ब्रह्माकुमारीज
छतरपुर म. प्र.: ब्रह्माकुमारीज किशोर सागर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत महिलाओं में बढ़ते हुए नशे को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं भाइयों हेतु एक जन जागृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा ने नशे से होने वाले नुकसान से अवगत कराया तत्पश्चात एक विशाल रैली का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति दी गई।
इस कार्यक्रम में ग्राम गढ़ी मलहरा, गढ़ी, महाराजपुर, गौर गौरारी, मलका, उर्दमऊ, कुर्राहा,पिरपा गांव की माताएं एवं भाई सम्मिलित हुए।
इसी तारताम्य में नशा मुक्त भारत अभियान को बढ़ावा देने हेतु ब्रह्माकुमारीज के भाई बहनों ने बैनर और स्लोगन लेकर इस अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।




