तारीकेरे, कर्णाटक। रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत दो स्थानों पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। पहला कार्यक्रम तारीकेरे फायर ऑफिस में आयोजित हुआ, जिसमें कुल 35 लाभार्थियों ने भाग लिया।
दूसरा कार्यक्रम तारीकेरे पुलिस स्टेशन में हुआ, जहाँ एस.आई. रामचंद्र नायक को राखी बांधी गई। दोनों आयोजनों का उद्देश्य था – रक्षा बंधन के पर्व को “नशा मुक्ति” के संकल्प से जोड़ना और सुरक्षा सेवाओं में कार्यरत कर्मियों को इस मिशन का संवाहक बनाना। सभी उपस्थितों को नशे से दूर रहने और समाज को नशा मुक्त बनाने हेतु प्रेरित किया गया।








