मुख पृष्ठWingsMedical Wingऔंध: स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र औंध और ब्रह्माकुमारी संस्थान के बीच MoU पर...

औंध: स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र औंध और ब्रह्माकुमारी संस्थान के बीच MoU पर हस्ताक्षर 7 August 2025

IHASA कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों के आत्म-विकास को मिलेगा नया आयाम

औंध-पुणे,महाराष्ट्र। स्वास्थ्य एवं पारिवारिक कल्याण प्रशिक्षण केंद्र (HFWTC), औंध, पुणे तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (PBIVV), माउंट आबू के बीच आज दिनांक 7 अगस्त 2025 को एक स्मरणपत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

इस समझौते का उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों के लिए मानसिक शांति, तनाव प्रबंधन एवं मूल्यों पर आधारित प्रशिक्षण प्रदान करना है। इस सहयोग के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कार्यक्रम VIHASA (Values in Healthcare: A Spiritual Approach) को प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से सत्रों, कार्यशालाओं एवं सेमिनारों के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन HFWTC, औंध के प्रशिक्षण हॉल में दोपहर 3:00 बजे से 4:00 बजे तक किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित थे:

डॉ. वैशाली बडधे – सह प्राचार्य, HFWTC, औंध

बीके डॉ. सचिन परब – संयुक्त सचिव, मेडिकल विंग, RERF (राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन)

डॉ. वैशाली बडधे ने इस अवसर पर कहा,
“स्वास्थ्य सेवा में तकनीकी दक्षता के साथ-साथ मानसिक संतुलन एवं नैतिक मूल्यों का होना आज की आवश्यकता है। इस MoU के माध्यम से हम इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।”

बीके डॉ. परब ने अपने वक्तव्य में कहा,
“VIHASA जैसे कार्यक्रम स्वास्थ्य कर्मियों को न केवल सेवा में दक्ष बनाते हैं, बल्कि उन्हें आत्म-शक्ति और आंतरिक शांति का भी अनुभव कराते हैं।”

इस कार्यक्रम मे ब्रह्माकुमारी संस्थान की और से सांगवी सेंटर की मुख्य प्रभारी बी के संजीवनी दीदी, प्रवक्ता बी के अमित, बी के सस्मिता, बी के सुनिता और स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र औंध की ओर से डाॅ संजय दराडे तथा प्रशिक्षण लेने आए 60 से अधिक हेल्थ प्रोफेशनल उपस्थित थे । यह MoU आगामी दो वर्षों के लिए प्रभावी रहेगा, जिसके अंतर्गत संयुक्त रूप से प्रशिक्षण सत्र, कार्यशालाएं एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित पाठ्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments