जयपुर, राजस्थान। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जयपुर म्यूजियम सबज़ोन की ओर से प्रदेश के राज्यपाल भ्राता हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भ्राता भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री बहन दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री भ्राता प्रेम चंद बैरवा एवं पूर्व मुख्यमंत्री भ्राता अशोक गहलोत को राखी बांधी गई तथा उन्हें सोगात भेंट कर दीर्घायु, स्वस्थ जीवन एवं राष्ट्र सेवा के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर आपसी भाईचारे, सद्भावना और सामाजिक एकता का संदेश देते हुए सभी नेताओं ने रक्षाबंधन की बधाई दी और बहन–भाई के इस पावन रिश्ते की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प दोहराया।
राज्यपाल भ्राता हरिभाऊ बागड़े को राखी बांधते हुए – बीके चंद्रकला दीदी, बीके डॉ दीपक हरके एवं बीके जयंती।

राज्यपाल भ्राता हरिभाऊ बागड़े को सोगात भेंट – बीके चंद्रकला दीदी, बीके डॉ दीपक हरके, बीके जयंती, बीके एकता, बीके रतन भाई एवं बीके दिवाकर भाई ।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को राखी बांधते हुए – बीके चंद्रकला दीदी, बीके डॉ दीपक हरके एवं बीके जयंती ।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को सोगात – बीके चंद्रकला दीदी, बीके डॉ दीपक हरके, बीके जयंती, बीके एकता, बीके रतन भाई एवं बीके दिवाकर भाई ।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को राखी बांधते हुए – बीके चंद्रकला दीदी एवं बीके एकता ।

राखी बांधने के पश्चात उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के साथ – बीके चंद्रकला दीदी, बीके एकता एवं बीके दिवाकर भाई ।

उपमुख्यमंत्री भ्राता प्रेम चंद बैरवा को राखी बांधते हुए – बीके लक्ष्मी दीदी एवं बीके एकता।

उपमुख्यमंत्री भ्राता प्रेम चंद बैरवा को सौगात देते हुए – बीके लक्ष्मी दीदी, बीके एकता एवं बीके कुणाल भाई ।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राखी बांधते हुए – बीके चंद्रकला दीदी, बीके डॉ दीपक हरके एवं बीके एकता ।

राखी बांधने के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ – बीके चंद्रकला दीदी, बीके डॉ दीपक हरके, बीके एकता एवं बीके दिवाकर भाई ।


