गुरुग्राम (हरियाणा): रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र संचालिका ब्र.कु सुदेश बहन ने सी आर पी एफ के आई जी भ्राता सुरेश शर्मा जी, कमांडेंट भ्राता साधु शरण यादव जी तथा जवानों को इस विशेष अवसर पर राखी बांधकर शुभकामनाएं व्यक्त की l इस अवसर पर कई स्कूल, कॉलेज के बच्चे और टीचर उपस्थित रहेl कार्यक्रम के अंत में सी आर पी एफ के कमांडेंट भ्राता साधु शरण यादव जी ने ब्र. कु सुदेश बहन को मोमेंटो प्रदान करते हुए सम्मानित किया l



