मुख पृष्ठWingsMedical Wingहाथरस: नशा मुक्त भारत अभियान के पाँच वर्ष पूर्ण होने के अवसर...

हाथरस: नशा मुक्त भारत अभियान के पाँच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ʺडायट‘ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

हाथरस,उत्तर प्रदेश। ब्रहमाकुमारीज  हाथरस आनन्दपुरी कालोनी‚ केन्द्र द्वारा    नशा मुक्त भारत अभियान के पाँच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ʺडायट‘ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर भावी शिक्षकों को सम्बोिधित करते हुए प्रजापिता ्ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय के आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र प्रभारी बी०के० शान्ता बहिन ने अपने मुख्य वक्ता के रूप में आशीवर्चन देने हुए कहा कि आत्मबल बढाईये ‚ आध्यात्मिक बनिए ‚ व्यसन कोई बडी चीज नहीं जिससे बचा न जा सके। 

बी०के० दिनेश भाई ने प्रदर्शनी एवं वीडियो फिल्मों के माध्यम से तम्बाकू आदि व्यसनों से होने वाली  हानियों को दर्शाया। भावी शिक्ष्कों को  देश की भावी पीढी को बचाने के लिए  व्यसनों से दूर रहने का आव्हान किया। 

बी०के० वन्दना बहिन ने उपस्थित शिक्षकों अ ौर विदयार्थियों को व्यसन मुक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।

प्रवक्ता कुलदीप सिंह ने प्राचार्या डॉ० निशा अस्थाना की ओर से  डायट की ओर से ब्रहमाकुमारीज संगठन को बधाई दी और नशा मुक्त कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर वी०पी० सिंह‚ अमित राय‚ उमा कुमारी गौतम‚  अर्चना सिंह‚ देवराज सिंह‚ कृष्ण गोपाल ‚ रजनी यादव‚चरनजीत सिंह ‚ गजेन्द्र भाई आदि उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments