मुख पृष्ठकेंद्र शासित प्रदेशदिल्लीदिल्ली-डेरावाल नगर: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने बाँधी राखी

दिल्ली-डेरावाल नगर: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने बाँधी राखी

दिल्ली-डेरावाल नगर: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र संचालिका डेरावाल नगर की बी. के. रानी बहन जी द्वारा बी. के. लता बहन, बी के प्रीत बहन ने रक्षाबंधन के पावन पर्व के शुभ अवसर पर वरिष्ठ सरकार के अधिकारियों को राखी बांधकर तथा ईश्वरीय सौगात देकर उनका सम्मान किया और शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर सभी को माउंट आबू में होने वाले विभिन्न विंग के सभी सम्मेलन का निमंत्रण दिया।

  1. अध्यक्ष, विनायक, श्री राजेंद्र गुप्ता जी
  2. काउंसलर, मॉडल टाउन, श्री विकेस सेठी जी
  3. विधायक, मॉडल टाउन, दिल्ली सरकार, श्री अशोक गोयल जी
  4. एसपीएल सीपी, कल्याण, श्री अतुल कटियार जी
  5. एसपीएल सीपी, डीएपी विजय कुमार जी
  6. विद्यालय शक्ति नगर क्रमांक 1 के प्राचार्य
  7. डीसीपी, डीएपी, श्री ढाल सिंह जी
  8. डॉ.राकेश शर्मा और उनकी पत्नी
  9. प्रबंधक, एसबीआई शक्ति नगर
  10. स्टाफ के साथ मॉडल टाउन के SHO को राखी बांधी
  11. अश्विनी शर्मा, एबीवीपी फॉर दिल्ली, राजस्थान, गुजरात के आयोजक
  12. दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती।अंजू श्रीवास्तव
  13. एसपीएल कमिश्नर दिल्ली पुलिस, डीएपी, ब्रदर. विजय कुमार जी, लता बहन, प्रीत बहन, बीके ओंकार भाई
  14. प्रशांत जी, वित्त आयुक्त, दिल्ली सरकार।
  15. एल से आर भाई बी के ओंकार, उप रजिस्ट्रार, दिल्ली विश्वविद्यालय, मीनाक्षी, बी. के प्रीत बीएचएन, दिल्ली विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार भाई।विकास गुप्ता जी
  16. बी के लता और बी के प्रीत एल डी मेघवाल, अतिरिक्त। आयुक्त, एमसीडी
  17. लता दीदी और प्रीत डॉ. एल आर वर्मा, एमएचओ, एमसीडी
  18. बहनें डॉ. आर.के. सिंह, निदेशक-1 बागवानी, एमसीडी
  19. लता दीदी और प्रीत दीदी सुमित कुमार निदेशक, प्रेस एवं सूचना एमसीडी
  20. लता दीदी और प्रीत दीदी सुमित कुमार निदेशक, प्रेस एवं सूचना एमसीडी
  21. वीर सिंह यादव, सीए कम एफए बीके लता और बीके प्रीत, डेरावल नगर
  22. अपर आयुक्त एमसीडी
  23. पंकज अग्रवाल
  24. बी के लता और बी के प्रीत, डेरावल नगर पूर्व मेयर फरहाद सूरी
  25. दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह के बाद बी के लता और बी के प्रीत डेरावाल नगर सिविक सेंटर, नई दिल्ली में
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments