इंदौर ,सुदामा नगर, मध्य प्रदेश। ब्रह्मा कुमारीज़ सेक्टर डी सेवा केंद्र द्वारा मूक बधिर स्कूल एवं कॉलेज स्किम नंबर 71 में नशामुक्ति कार्यक्रम रखा गया , जिसमें बी के दामिनी दीदी ने दादी जी को याद करते हुए उनके विशेषताओं का वर्णन किया नशे के नुकसान के बारे अवगत कराया और सभी बच्चो को नशा न करने की प्रतिज्ञा कराया आगे कहा कि यही हमारी दादी के लिए सच्ची श्रद्धांजली होगी।