मुख पृष्ठराज्यमहाराष्ट्रमुंबई - पवई: भारतीय शिपिंग कॉरपोरेशन के मैरिटाइम ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में प्रतिवर्ष...

मुंबई – पवई: भारतीय शिपिंग कॉरपोरेशन के मैरिटाइम ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन का विशेष कार्यक्रम

मुंबई – पवई ,महाराष्ट्र। पवई स्थित भारतीय शिपिंग कॉरपोरेशन के मैरिटाइम ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन का विशेष आध्यात्मिक सेवा आयोजित की गई। यह भारतीय शिपिंग कॉरपोरेशन का प्रमुख प्रशिक्षण केंद्र है, जो उच्चस्तरीय नौवहन एवं समुद्री प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान करता है।
कार्यक्रम की शुरुआत में बीके बहनों ने सभी को रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य एवं इस पर्व का गूढ़ महत्व सुनाया। इसके बाद संस्थान के सभी छात्र, प्राध्यापक एवं गणमान्य पदाधिकारिओं को ईश्वरीय राखी बाँधी गई। लगभग 200 प्रतिभागियों ने इस शुभ अवसर में परमात्म ज्ञान प्राप्त किया। राखी बाँधते समय प्रेरणादायक ढंग से समझाया गया कि कैसे हम परमात्मा के साथ प्यार का धागा बाँध सकते हैं।
यह सेवा पवई ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र की वार्षिक परंपरा है, जो बीते कई वर्षों से निरंतर निभाई जा रही है। इस वर्ष केंद्र से बीके अलका दीदी, गिरिजा बेन, आरती बेन, उषा बेन एवं कुमारी दिव्या विशेष रूप से उपस्थित रहीं और सेवा में सहयोग दिया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments