जयपुर श्रीनिवास नगर, राजस्थान। ब्रह्माकुमारीज “पीस पैलेस” सेवाकेंद्र पर सोशल विंग का समाज सेवी संस्थाओं के लिए विशेष कार्यक्रम । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भ्राता सीताराम अग्रवाल – पूर्व निदेशक राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (RIICO), निदेशक मंगला सरिया व भाजपा सदस्य एवं समाज सेवी अथवा भ्राता जगदीश सोमानी – विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन अध्यक्ष व उद्योगपति पधारे ।
कार्यक्रम में लगभग 25 संस्थाओं से 80 प्रतिनिधियों ने भाग लिया । सभी को ब्र.कु. कविता बहन ने आध्यात्मिक अपनाकर यदि समाज सेवा की जाए तो उसके अधिक बेहतर परिणाम हो सकते हैं । आध्यात्मिकता से ही से ही स्वयं का चरित्र निर्माण करना संभव है । इसलिए प्रत्येक समाज सेवी को आध्यात्मिक अपनाकर समृद्ध समाज के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देना चाहिए । ब्र.कु. मुकेश भाई प्रोफेसर ट्रेनिंग सेल जे.इ.सी.आर.सी कॉलेज, जयपुर एवं डायरेक्टर थॉट लैब ने समाज सेवा प्रभाग, माउंट आबू द्वारा हो रही सेवाओं की सभी को जानकारी दी । साथ ही निकट भविष्य में समाज सेवा प्रभाग के रक्तदान अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि “आने वाले 24 व 25 अगस्त को श्रीनिवास नगर सेवा केंद्र पर भी विशाल रक्तदान शिविर आयोजित होने जा रहा है, सभी संस्थाओं को मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है। सभी प्रतिनिधियों ने अपना-अपना परिचय दिया।
जिसमें कि >भारतीय मजदूर संगठन
रोटरी क्लब
गायत्री परिवार
लाडो महिला फाऊंडेशन
खांडल विप्र विश्व परिषद फाउंडेशन
न्याय फाउंडेशन
रंग कलश संस्थान
विश्व हिंदू परिषद
अन्नपूर्णा फाउंडेशन आदि संस्थाओ ने भाग लिया।
साथ ही मुख्य अतिथियों ने रक्तदान पोस्टर का विमोचन कर शिविर को सफल बनाने के लिए सभी संस्थाओं ने प्रोत्साहित किया। अंत में सेवा केंद्र प्रभारी ब्र.कु. हेमलता बहन ने सभी को राजयोग के अभ्यास द्वारा गहन शांति की अनुभूति कराई। तत्पश्चात सभी संस्थाओं का सम्मान किया गया। अंत में सभी ने ब्रह्माभोजन स्वीकार किया अथवा कार्यक्रम को खूब सराहा।










