मुख पृष्ठपर्यावरणबिजावर : पर्यावरण संरक्षण हेतु मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद और ब्रह्माकुमारी...

बिजावर : पर्यावरण संरक्षण हेतु मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद और ब्रह्माकुमारी विद्यालय द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

25 अगस्त सोमवार को होने वाले महाअभियान रक्तदान शिविर की पूर्व जानकारी हेतु कार्यक्रम का आयोजन

बिजावर, मध्य प्रदेश। टारगेट कंप्यूटर कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण हेतु ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा आशीर्वाद भवन, बिजावर और मध्य प्रदेश जन अभियान के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारीज द्वारा 22 अगस्त से 25 अगस्त के बीच देशभर में 6000 से अधिक सेवा केंद्रों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस महाअभियान की आवश्यकता और उद्देश्य को बिजावर सेवा केंद्र संचालिका बीके प्रीति दीदी द्वारा स्पष्ट करते हुए कहां कि यह सामाजिक सेवा और मानवता के प्रति समर्पण का संदेश है, इस अभियान के तहत देश भर में कई रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जहां लोग स्वेच्छा से रक्तदान कर सकेंगे। रक्तदान न केवल दूसरों के जीवन को बचाने में मदद करता है बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य को भी लाभ होता है।
इस कार्यक्रम में आए हुए अतिथि
मनीष शर्मा विकासखंड समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, छोटू प्रजापति प्रशिक्षक मूर्ति निर्माण, कृष्णा रिछारिया डायरेक्टर टारगेट कंप्यूटर कॉलेज,
कपिल खरे, प्रदीप समारी,गजेंद्र सिंह परमार, शीला दीक्षित परामर्शदाता, राहुल दुबे परामर्शदाता मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, विमल खरे पत्रकार
दीपक सोनी नवांकुर संस्था मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सहित सभी का दीदी ने बैज और पट्टे के द्वारा स्वागत किया वा सभी को ईश्वरीय सौगात और प्रभु प्रसाद दिया गया।
इस कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन राहुल दुबे द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए आने वाले गणेश चतुर्थी पर इको फ्रेंडली गणपति बनाने के विषय पर जोर दिया गया साथ ही युवाओं को नशा मुक्ति हेतु चर्चा की गई और समाधान के लिए अनेक उपाय भी बताए गए।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments