इंदौर, मध्य प्रदेश । रक्तदान महापुण्य का कार्य है। दादी प्रकाशमणि जी भले आज शरीर रूप में हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी प्रेरणा हमारे साथ है। दादीजी ने आजीवन विश्व भर में समाज की सेवा की और आज उनकी पुण्य स्मृति में यह पुनीत कार्य किया जा रहा है, यह बहुत ही सराहनीय है।
उक्त विचार सांसद शंकर लालवानी ने मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि पर ब्रह्माकुमारीज के समाज सेवा प्रभाग द्वारा न्यू पलासिया स्थित ज्ञानशिखर में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर के उद्घाटन में रखें।
इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने बताया कि पूरे भारत और नेपाल में 22 से 25 अगस्त तक विशाल रक्तदान महाअभियान चलाया जा रहा है जिसमें 1 लाख यूनिट रक्त एकत्र कर विश्व रिकार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है क्योंकि रक्तदान जीवनदान है, यही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।
संपूर्ण डायग्नोस्टिक सेंटर की डायरेक्टर डॉ. साधना सोडाणी ने कहा कि हम अपनी जिंदगी से दूसरों को कुछ ना कुछ दे सकते हैं मधुर वाणी, मधुर व्यवहार, ज्ञान, दया, विद्या, प्रेम दे सकते हैं। और अगर रक्त देने के काबिल हों तो जीते जी रक्तदान और मरने के बाद नेत्रदान अवश्य करें।
कालानी नगर क्षेत्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी ने कहा कि आज के समय में रक्तदान की विशेष मांग है। समय इतना जटिल होता जा रहा है, जहां देखो एक्सीडेंट, बीमारियां बढ़ती जा रही हैं जिसमें तत्काल रक्त की नितांत आवश्यकता होती है। आज ऐसे महान पुण्य के कार्य को करने हम एकत्रित हुए हैं। आपने अपना व्यक्तिगत अनुभव सुनाया कि प्रथम बार रक्तदान करने पर आपको कितनी खुशी मिली थी। एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र वर्मा ने रक्तदान के प्रति सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है और साथ साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है इसलिए नियमित रक्तदान करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया, एम.वाय. हॉस्पिटल व सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव, कस्टम विभाग के अपरायुक्त डॉ. दिनेश बिसेन, समाजसेवी गिरीश लुल्ला, एम.वाय. हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के विभाग अध्यक्ष डॉ. रानू ठाकुर, डॉ. नितिन अजमेरा,आदि ने भी रक्तदान का महत्व बताते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अंत में सभी ने दादी प्रकाशमणि को माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन डॉ. शिल्पा देसाई ने किया एवं मेडिकल विंग की जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी उषा बहन ने सभी का आभार माना। रक्तदान शिविर में कुल 200 क्रॉस यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया।













