मुख पृष्ठWingsSocial Service Wingचंडीगढ़: ब्रह्मा कुमारीज़ द्वारा सफल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

चंडीगढ़: ब्रह्मा कुमारीज़ द्वारा सफल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

चंडीगढ़ ,राजस्थान: सेक्टर 46 बी के सेवा केंद्र आनंद निकेतन ने विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज में एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया । यह शिविर दादी प्रकाशमणि जी की 18वी पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था l जिसका उदेश्य रक्तदान के माध्यम से जरुरतमंदो की मदद करना और समाज में भाईचारे की भावना को मज़बूत करना था l इस शिविर में भारी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिनमें विकलांग भाई बहनों से लें कर पुलिस अफसरों तक शामिल थे ।

दीप प्रज्वलन के साथ शिविर का उद्घाटन गुरप्रीत गाबी (क्षेत्रीय कॉउंसलर), बिनू डोगरा (कॉलेज की प्रिंसिपल मैडम), सत्याजीत (एन. एस. एस. इंचार्ज), संजय मेहंदीरत्ता (लायन सुप्रीम क्लब के चार्टर प्रेजिडेंट), राजेंदर जैन (सेवा भारती के प्रेजिडेंट), अनूप सरीन (भारतीय संस्कृत ज्ञान के प्रेजिडेंट ) / बीके पूनम दीदी (केंद्र प्रभारी), बीके शिफाली बहन और बीके मोनिका दीदी द्वारा किया गया। 

शिविर में रक्त दाताओं के लिए कुल टोटल 10 टेबल लगाये गए l सेवा केंद्र द्वारा अल्प आहार का पूरा प्रबन्ध किया गया l अंत में उनको ईश्वरीय सौगात एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया l 

सभी रक्त दाताओं को अध्यात्मिक एवं साइंस प्रदर्शनी द्वारा ईश्वरीय ज्ञान भी दिया गया l साइंस प्रदर्शनी द्वारा स्ट्रेस और कंसन्ट्रेशन लेवल चेक किया गया तथा मैडिटेशन के माध्यम से उसको कैसे ठीक कर सकते हैं उसकी विधि भी समझायी गयी l

शिविर में कुल टोटल 62 यूनिट रक्त एकत्र किया गया । ब्लड बैंक – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल सेक्टर- 32 द्वारा डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने रक्तदान करने वालों की जांच की और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की।

केंद्र प्रभारी बी के पूनम दीदी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया l उन्होंने रक्तदान का महत्व बताया कि रक्तदान महा दान हैँ, और यह एक ऐसी चीज हैँ जो किसी साधन द्वारा किसी फैक्ट्री या लबोरटरी में बनाई नहीं जा सकती l आप यह अनमोल सौगात दें कर किसी की ज़िन्दगी बचा सकते हैं l अंत में दीदी ने रक्तदान के दौरान शुभ संकल्प लेने के लिए कहा कि हम शुद्ध पवित्र आत्मा हैँ हमारा रक्त जिसमें भी जाये वो भी शुद्ध पवित्र आत्मा बन जाये l

अंत में दीदी ने शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं और स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से समाज में रक्त की कमी को दूर करने में मदद मिलती है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments