दिल्ली (डेरवाल नगर) :– ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि (25 अगस्त 2025), जिसे विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में पूरे भारत एवं नेपाल में एक विशाल रक्तदान महाअभियान चलाया जा रहा है। इस महा अभियान का उद्देश्य रक्त की आवश्यकता की पूर्ति करना और समाज सेवा हेतु रक्तदान के क्षेत्र में नया गिनीज़ वर्ल्ड बुक रिकार्ड स्थापित करना है।

इस अभियान का राष्ट्रीय शुभारंभ 17 अगस्त 2025 को ओम शांति रिट्रीट सेन्टर, गुड़गांव में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा द्वारा किया गया।
इसके अंतर्गत 23 से 25 अगस्त तक भारत और नेपाल के 1500 से अधिक ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्रों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस महा अभियान का लक्ष्य 1 लाख (100,000) यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित करना है।

आज रविवार, 24 अगस्त को डेरावाल नगर, दिल्ली स्थित ब्रह्माकुमारीज़ राजयोग सेवा केन्द्र पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें राजयोग केन्द्र संचालिका बी के रानी दीदी, डाक्टर एम डी गुप्ता, डाक्टर ऊषा किरण, डाक्टर मंजू गुप्ता, बी के अल्पा, बी के प्रीत, बी के प्रभजोत बहन, अदिति बहन तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस शिविर में आज 72 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर ओम चैरिटेबल ब्लड सेन्टर के निदेशक सुभाष मल्होत्रा ने रक्तदान के लिए आवश्यक शर्तें तथा इससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। थैलीसीमिया, ट्रौमा, एनीमिया, कैंसर आदि के लिए रक्त की आवश्यकता होती है।
अंत में सभी को फल, जूस, हल्का भोजन तथा सार्टिफिकेट एवं ईश्वरीय सौगात प्रदान किया गया।




