तिनसुकिया (असम) : ब्रह्माकुमारीज़, तिनसुकिया की सेवा प्रभाग द्वारा 24 अगस्त 2025 को एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेवा प्रभाग द्वारा आयोजित एक मेगा पहल का हिस्सा था। यह शिविर ब्रह्माकुमारीज़ तिनसुकिया उपक्षेत्र की स्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत आयोजित किया गया, जो ब्रह्माकुमारीज़ की उत्तर पूर्व आध्यात्मिक सेवाओं के अधीन कार्यरत है।


इस शिविर में स्थानीय समाज के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और लगभग 85 दाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। यह संख्या तिनसुकिया नगर में एक ही दिन में सर्वाधिक रक्तदान का नया कीर्तिमान बनी।


सभी दाताओं ने निस्वार्थ सेवा भाव और गहरी प्रतिबद्धता का परिचय दिया। उनके चेहरों पर झलकती खुशी और संतोष इस पुनीत कार्य की सफलता को दर्शा रही थी। प्रत्येक दाता को उनकी मूल्यवान सेवा की सराहना स्वरूप प्रशस्ति-पत्र और स्मृति-उपहार प्रदान किया गया।


इस अवसर पर श्रीमती अल्का देवी जी (सुपरिंटेंडेंट, सिविल हॉस्पिटल), डॉ. आर. एन. चेतिया, तथा श्री राजेश अग्रवाल जी (अध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच) विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा समाजसेवा और आध्यात्मिक सेवाओं को साथ लेकर चलने के इस प्रयास की सराहना की।


प्रातः 10:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक चला यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और सुव्यवस्थित रहा, जिसने सामूहिक प्रयास और समाजसेवा का प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया।




