मुख पृष्ठWingsSocial Service Wingदेहरादून: दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का...

देहरादून: दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

देहरादून , उत्तराखंड। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के देहरादून स्थित सेवाकेन्द्र पर 23 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | इस रक्तदान शिविर में ब्लड एकत्रित करने का कार्य IMA ब्लड बैंक, देहरादून द्वारा किया गया |
इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन बहन सीमा डूंगरकोटी (सिविल जज-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,देहरादून),बी के मंजू दीदी (सबजोन-संचालिका,देहरादून),भ्राता हरीश रंसवाल(सदस्य-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,देहरादून ) बीके सुशील भाई की उपस्थिति में किया गया ।
इस अवसर पर बीके आरती दीदी (ऋषिकेश), बीके रमा दीदी (नाहन),बीके तारा दीदी (विकास नगर) सहित सभी ब्रह्माकुमारी बहनें भाई उपस्थित रहे। बहन सीमा जी ने ब्रह्माकुमारीज़ के द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि संस्था ने समाज सेवा के लिए बहुत ही अच्छे कार्य कर रही है।मंजू दीदी ने संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया।
इस रक्तदान शिविर में देहरादून के विशिष्ठ सदस्यों ने भी सहयोग किया ,जिसमें बहन अंजना गुप्ता (संयुक्त निदेशिका-महिला कल्याण विभाग, देहरादून ) रोहित रंजन कर्नल , कैंट बोर्ड, देहरादून बहन रेखा गर्ग( पूर्व प्रेजीडेंट- रोटरी क्लब, ऋषिकेश),एम.के राणा सहित अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया |
इस शिविर में लगभग 400 भाई -बहनों ने नाम पंजीकृत करवाया और 196 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया |
जिनको संस्था की तरफ से बी के मंजू दीदी और बहन सीमा डूंगरकोटी के द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments