देवगढ़,ओडिशा: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय प्रभु प्रेरणा भवन में विश्व बन्धुत्व दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशाल रक्तदान का शुभारम्भ ब्लड़ बैंक के ऑफिसर डॉ गंगोत्री नायक, नर्स मिनाक्षी प्रधान, व्यापारी संजीव कुमार अग्रवाल और देवगढ़ की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी नमिता दीदी एवं ब्रह्माकुमारीज़ संस्था से जुडे़ भाई – बहनों के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर देवगढ़ की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी नमिता दीदी ने विशाल रक्तदान का मुख्य उद्देश्य बताते हुये कहा कि पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी का 18 पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर पूरे भारत सहित नेपाल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदान करना एक महा पुण्य का कार्य हैं क्योंकि हमारे एक यूनिट रक्त के दान करने से दो- तीन जीवन को बचाया जा सकता है।
इस अवसर पर 13 भाई- बहनों ने रक्तदान किया।




