गया,बिहार। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, ए.पी. कॉलोनी सेवा केंद्र पर दादी प्रकाशमणि जी के पुण्य स्मृति दिवस पर बहुत भव्य विशाल रक्तदान शिविर का कुशल आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मगध मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक के. के.सिन्हा जी, डॉ अभय सिंबा , डॉ रतन कुमार, डॉ मानसी, राजयोगिनी बीके सुनीता दीदी, केंद्र संचालिका, बीके प्रतिमा बहन मौजूद रहे।
समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल जी के कर कमल द्वारा सामूहिक रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया।
उक्त अवसर पर राजयोगिनी सुनीता दीदी ने कहा संस्था के मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाश मनी जी का जिनका 25 अगस्त 2007 में देहावसान हुआ । दीदी ने बताया दादी जी सचमुच में बहुत महान थी और उनका जैसा नाम था प्रकाशमणि, उन्होंने पूरे विश्व में दिव्यता का प्रकाश फैला कर परमात्मा का नाम रोशन किया। उनकी 18वीं पुण्य स्मृति दिवस पर भारत ही नहीं नेपाल में भी विशाल रक्तदान शिविर आयोजन किया गया है। क्योंकि रक्तदान एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें एक स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से अपना रक्तदान करता है और तीन जीवन बचाता है। आंकड़ों के हिसाब से प्रति सेकंड में एक व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता पड़ती है। बहन सुनीता दीदी कहा कि हमारे इस कार्यक्रम का उद्देश्य है मानवता की सेवा भाव को प्रोत्साहित करना है। रक्तदान महादान है क्योंकि यह सीधे जीवन बचाने में सहायक है। इस अभियान के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि रक्तदान दान केवल दान नहीं, यह एक जीवन दान और मूल्यों का उत्सव है।
विशिष्ट अतिथि मगध मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक के. के. सिन्हा ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था सेवा के माध्यम से संवेदना और भाईचारे का विस्तार कर रही है जो बहुत सराहनीय कार्य हैं, वसुदेव कुटुंबकम् की भावना को जागृत करते हुए विश्व बंधुत्व को सशक्त बना रही है।इतना बड़ा विशाल कार्य की सराहना करते हुए कहां की ब्रह्माकुमारी के हजारों सेवा केंद्र के माध्यम से शैक्षणिक, सामाजिक संगठन, सुरक्षा विभाग और अन्य जागरूक नागरिकों की भागीदारी से एक लाख से अधिक यूनिट दान करने का संकल्प लिया है गया है जो बहुत विशाल और सराहनीय कार्य है।
डॉक्टर श्री रतन ने कहा की संस्था द्वारा विश्व भर में व्यक्तिगत रूप से हो रहे आंतरिक परिवर्तन से सामाजिक परिवर्तन संभव है।
चित्त भी शांत होता और सामाजिक सामंजस्य पैदा होता हैं उक्त विचार डॉक्टर अभय सिंह ने शिरकत किया।
डॉक्टर मानसी ने कहा की ब्रह्माकुमारी संस्था मूल्य निष्ट शिक्षा पर विशेष जोर देती है और यह कार्य बहुत ही सराहनीय है जो बहनों के द्वारा किया जा रहा है।
दादी जी सचमुच में बहुत महान थी और उनके जैसा नाम था, मैं बहुत-बहुत तहे दिल से दादी जी को श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं।
सुनीता बहन अपने मीठी प्यारी दादी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।












