जयपुर श्रीनिवास नगर,राजस्थान। ब्रह्माकुमारीज “पीस पैलेस” सेवाकेंद्र पर विश्व बंधुत्व दिवस पर 24 अगस्त को राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ ।
यह शिविर ब्रह्माकुमारीज द्वारा संस्था की प्रथम पूर्व मुख्य प्रशासिका पूज्य राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति एवं विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष में आयोजित हुआ।




जिनका स्वागत सेवाकेंद्र प्रभारी ब्र.कु. हेमलता बहन ने पुष्पगुच्छ देकर, ब्र.कु. मीना बहन और ब्र.कु. कविता बहन व अजमेर संभाग से ब्र.कु. रूपा बहन, ब्र.कु.आशा बहन, ने तिलक, माला, दुपट्टा वा साफा पहनाकर किया तथा उद्योगपति मदनलाल शर्मा जी ने ईश्वरीय प्रसाद व सौगात स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य जन भी उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री ने दादी जी को पुष्पांजलि अर्पित की व दीप प्रज्वलित कर ब्रह्माकुमारी संस्था को बधाई दी।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को वैश्विक स्तर पर सम्मान मिल रहा है वसुदेव कुटुंबकम की भावना से विश्व बंधुत्व को प्रोत्साहन दिया जा रहा है उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रक्तदान को महादान बताया उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी जरूरतमंद को जीवनदान मिल सकता है रक्त की एक बूंद किसी के लिए नई जिंदगी का कारण बन सकती है उन्होंने यह भी बताया कि एक बूंद रक्त बचा सकती है जान रक्तदान से शरीर कमजोर नहीं होता यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है ।
इस पुण्य आयोजन में उपस्थित होकर मुझे न केवल मानवता के इस महान कार्य में सहभागी बनने का अवसर प्राप्त हुआ, बल्कि अनेक रक्तदाताओं से मिलकर उनके सेवा-भाव को देखकर गहरी प्रेरणा भी मिली। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ कि सेवा, त्याग और सहयोग जैसे मूल्य आज भी लोगों के हृदय में जीवित हैं। ब्रह्माकुमारीज पीस पैलेस में आयोजित ‘रक्तदान अभियान 2025’ में सम्मिलित होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया एवं मानव कल्याण के इस पुनीत कार्य में योगदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
उपमुख्यमंत्री ने ब्रह्माकुमारी संस्था की समाज सेवा प्रभाग का भी ऐसे महान आयोजन के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यहां पर सिखाया जाने वाला राजयोग मेडिटेशन वर्तमान समय की परिस्थितियों में तनाव मुक्त रहने का सहज साधन है। जिसे सभी को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाना चाहिए।




रक्तदान शिविर में राजस्थान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल, एस.एम.एस ब्लड बैंक एवं संतोकबा दुर्लभ जी ब्लड बैंक द्वारा ब्रह्माकुमारीज पीस पैलेस सेवा केंद्र पर 170 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।।
खेतान अस्पताल द्वारा निःशुल्क हृदय व स्वास्थ्य जांच व दृष्टि आई हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच की गई।
कार्यक्रम में रक्तदाताओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों के अलावा अन्य संस्थाएं, संगठन व आर्मी के लेफ्टिनेंट राहुल जोशी जी 30 रक्तदाताओं के साथ पहुंचे।
अतः डोनर्स के इलावा सैकड़ो लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराई ।
सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी हेमलता बहन ने कार्यक्रम को सफल बनाने वाली सभी सहयोगी संस्थाओं व रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए बताया कि आज, 24-25 अगस्त शाम तक, रक्तदान शिविर में ब्रह्माकुमारीज पीस पैलेस सेवा केंद्र पर 170 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।



