मुख पृष्ठWingsSocial Service Wingपूर्णिया : दादी प्रकाशमणि जी के 18th वा पुण्य स्मृति को विश्व...

पूर्णिया : दादी प्रकाशमणि जी के 18th वा पुण्य स्मृति को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया और रक्तदान शिविर का आयोजन

पूर्णिया, बिहार। ब्रह्मा कुमारी की ओर से प्रत्येक वर्ष 25 अगस्त को दादी प्रकाशमणि जी के पुण्य स्मृति के अवसर पर विश्व बंधुत्व दिवस बी के मुकुट मणि के नेतृत्व में आयोजित हुआ l
इस अवसर पर संस्था की ओर से इस बार रक्त दान का भी आयोजन किया गया l इस शिविर में संस्था के सदस्य और 35 बिहार NCC , पूर्णिया से सदस्यों ने भाग लिया l
बी के मुकुट दीदी और सुरेश चंद,प्रेम सिंह राठौर, NCC के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ l
रक्त दान शिविर में डॉ प्रीति, डॉ अरविंद, डॉ अंगद के देख रेख में रक्त दान प्रक्रिया संपन्न हुआ l
संस्था की ओर से बी के मुकुट दीदी ने अपने उद्गार में बताई:-दादी प्रकाशमणि जी की शिक्षाएं मुख्य रूप से आध्यात्मिकता, नैतिकता, सादगी, और विश्व बंधुत्व पर केंद्रित थीं।उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था के माध्यम से इन मूल्यों को दुनिया भर में फैलाने का काम किया l उनकी सेवा, त्याग और तपस्या हम सबों के लिए अनुकरणीय है l मानवता की सेवा को सर्वोपरि स्थान दिए l इस अवसर पर माननीय विधायक विजय खेमका जी के द्वारा रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया है l उन्होंने बताया कि यह कार्य समाज को बचाने में सहयोग देगा l किसी के जीवन के लिए अभय दान किए l यही भावना समाज के विकास में आपका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है l डॉ अरविंद जी ने कहा कि रक्त दान करने से शरीर स्वस्थ होता है l डॉ अंगद जी ने कहा कि रक्त दान से कई प्रकार के बीमारियों से बचने सकते है l रक्त दान – महा दान है l
प्रो अनीता ने दादी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला l
रक्तदान कर समाज में अपना योगदान दिया l आज जो भी दान किए उनको प्रमाणपत्र भी संस्था की और से दिया गया l इस अवसर पर अमित, दिनेश, शिव भाई ने सहयोग किया l

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments