मुख पृष्ठWingsSocial Service Wingवाराणसी -सारनाथ: ब्रह्माकुमारीज़ समाजसेवा प्रभाग का बृहद रक्तदान कार्यक्रम

वाराणसी -सारनाथ: ब्रह्माकुमारीज़ समाजसेवा प्रभाग का बृहद रक्तदान कार्यक्रम

ए.डी.जी. ज़ोन पीयूष मोर्डिया ने खुद रक्तदान कर किया शुभारम्भ

ब्र.कु. सुरेन्द्र दीदी के साथ के सिरी सुमेध थेरो, ब्र.कु. दीपेन्द्र ने दी शुभकामना

वाराणसी -सारनाथ, उत्तर प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा भारत और नेपाल में व्यापक रूप से चलाए जा रहे रक्तदान अभियान के तहत सारनाथ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में भी रक्तदाताओं की उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिली | संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पूण्य तिथि “विश्वबंधुत्व दिवस” के अवसर पर आयोजित उक्त कार्यक्रम के प्रथम दिवस का उदघाटन संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका ब्र. कु. सुरेन्द्र दीदी के साथ ए. डी. जी. ज़ोन पीयूष मोर्डिया, इंडो श्रीलंका बुद्दिष्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेण्ट के सिरी सुमेध थेरो और प्रबंधक ब्र.कु. दीपेन्द्र ने संयुक्त रूप से किया |
ए डी जी ज़ोन पीयूष मोर्डिया ने कहा कि रोग और शोक से पीडित मानव के लिए रक्तदान एक वरदान है और जीवनदान है | रक्त की कमी से जूझ रहे मरीज़ दम तोड़ने को मजबूर होते हैं ऐसे में ब्रह्माकुमारीज़ जैसी संस्था का आगे आना एक अभिनव पहल है | मुझे बहुत खुशी है कि इस पवित्र और दिव्य स्थान में आकर मैं खुद रक्तदान कर रहा हूँ । जम्बूद्वीप श्रीलंका बुद्धिष्ट मंदिर के मुख्य भंते के सिरी सुमेध थेरो ने रक्तदान जैसे जीवन दायिनी बृहद अभियान के पूर्ण सफलता की कामना के साथ संस्था के सामाजिक कार्यों की सराहना की |
संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी ने मानव जीवन की रक्षा के लिए अपने रक्त का दान देने के लिए आगे आने वाले रक्तवीरों सम्मान के पात्र बताते हुए सभी से इस शिविर में बढ-चढकर भाग लेने की अपिल की । क्षेत्रीय प्रबंधक ब्र.कु. दीपेंद्र ने शब्द पुष्प से स्वागत तो ब्र.कु. राधिका, ब्र.कु. तापोशी, अनिता, प्रियंका, परी, मनिशा, पूजा आदि ने तिलक, माला, शाल पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया ।
शिविर आयोजन कमिटी के सचिव होली सिटी हास्पिटल के डा. के पी जायसवाल ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर वाराणसी आई.एम.ए एवं दीनदयाल हास्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से संचालित किया गया है | यह आयोजन दो चरणों में किया गया है जिसके तहत दिनांक 25 अगस्त को कैंसर हास्पिटल बी एच यू और कबीर चौरा हास्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से शिविर चलाया जायेगा |
सम्पूर्ण आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण परिसर में निर्मित दिव्य सभागार में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में पहुंचकर लोग स्वयं को आनंदित और गौरवांवित महसूस कर रहे थे | कार्यक्रम में आकांक्षा हास्पिटल के प्रबंधक डा. आदित्य सिंह, पूर्व एडिशनल सी एम ओ डा. अशोक सोनकर शास्त्री, वरिष्ठ राजयोगी ब्र.कु. मोहन, श्रीलंका के महाथेरो आदि के साथ आई. एम. ए. से सचिव डा. ए.के. त्रिपाठी के निर्देशन में अरूण पाण्डेय, रितेश सिंह, अमित श्रीवास्तव, त्रिलोकी प्रसाद के साथ दीनदयाल हास्पिटल के डा. विजेंद्र सिंह, रमेशचंद्र राय, प्रियंका गोस्वामी, ज्ञानेश्वर तिवारी, अश्विनी सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दादी प्रकाशमणि जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ आरम्भ हुआ | अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ रिबन काटकर शिविर का विधिवत शुभारम्भ किया | आज हुए 60 यूनिट के अपेक्षा कल अत्याधिक रक्तदान होने की संभावना है | आज के रक्तवीर प्रिंस जायसवाल रहे जिन्होंने 18 वर्ष की आयु में प्रथम रक्तदान किया | रक्तदान करने वालों को संस्था की और से सम्मान स्वरुप प्रमाण पत्र प्रदान किया |

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments