कादमा (हरियाणा ):--प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की झोझूकलां-कादमा शाखा के समाज सेवा प्रभाग के तत्वावधान में राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि के 18वीं पुण्य तिथि विश्व बंधुत्व दिवस पर झोझूकलां के सांगवान अस्पताल में भारतीय सेना के लिए विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें दिल्ली कैंट से आर्मी की रक्त वाहिनी टीम द्वारा 232 यूनिट ब्लड एकत्रित कर विश्व बंधुत्व की भावना को मजबूत किया। शिविर का शुभारंभ डॉ मेजर योगेंद्र देशवाल आईएमए प्रधान, डॉ आशीष मान डिप्टी सीएमओ चरखी दादरी, सुरजभान सांगवान खाप 13 प्रधान, ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन, डॉ संजीव मड़िया प्रधान डॉ सेल हरियाणा, डॉ मेजर नरेंद्र सिंह, सोमबीर शर्मा पूर्व गौरव सैनिक सोसाइटी प्रधान व उनकी टम, डॉ विनय सांगवान, डॉ राहुल आदि ने रिबन काटकर व दादी प्रकाशमणि जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। युवाओं में देशभक्ति व बंधुत्व की भावना पैदा करता है रक्तदान मेजर डॉ देशवाल आईएमए प्रधान ने व्यक्त किए। उन्होंने रक्तदाताओं और सेना अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया। बतौर विशिष्ट अतिथि विधायक उमेद पातुवास प्रतिनिधि नरेश कुमार ने रक्तदान करते हुए कहा कि युवा शक्ति को सही दिशा प्रदान करता है रक्तदान। रक्तदान वास्तव में सबसे बड़ा व महा पुण्य का कार्य है। डॉ आशिष मान डिप्टी सीएमओ ने ब्रह्माकुमारीज़ व अन्य सामाजिक संगठनों को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है क्योंकि रक्त फैक्ट्री में नहीं बनता केवल दान किया जा सकता है। झोझूकलां-कादमा प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने दादी प्रकाशमणि जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि विश्व बंधुत्व दिवस पर महा रक्तदान अभियान के अंतर्गत पूरे भारत व नेपाल में डेढ़ लाख से भी ज्यादा रक्त एकत्रित कर संस्था वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी। उन्होंने कहा की भारतीय सेना के लिए रक्तदान देशभक्ति व देश सेवा की भावना पैदा करता है वास्तव में रक्तदान अमूल्य व अनोखा अनजान को जीवन दान है। ब्रह्माकुमारी वसुधा व ज्योति, नीलम बहन ने दिल्ली छावनी से सेना रक्त संग्रह टीम व सेना को ईश्वरीय सौगात प्रदान की। शिविर में भारतीय सेना के लिए 232 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर झोझू कलां प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने रक्तदाताओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि युवा शक्ति को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाना चाहिए रक्तदान से बड़ा पुण्य व सकारात्मक कार्य कोई हो नहीं सकता। उन्होंने युवाओं को अपनी शारीरिक व मानसिक शक्ति को समाज के नव निर्माण में लगाने की अपील की।
भारतीय सेना के लिए शिविर की व्यवस्था सशस्त्र सेना आधान केंद्र दिल्ली छावनी की टीम द्वारा किया गया। सांगवान अस्पताल के निदेशक डॉ विनय सांगवान व राही एसोसिएशन के अध्यक्ष रिंकू ने कहा कि रक्तदान शिविर में 232 रक्तदाताओं ने भारतीय सेना के लिए रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सांगवान अस्पताल ब्रह्माकुमारीज़ व अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों में अहम भूमिका निभाएगा। झोझूकलां व्यापार मंडल प्रधान नरेश ठेकेदार ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था वास्तव में वसुधव कुटुंबकम की भावना से काम कर रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता बिशन सिंह आर्य व मा.संजू सांगवान ने बताया कि शिविर में लीलाराम तिवाला ने 46 वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमार मा.सुनील ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को नेक कार्य में लगाकर ही समाज का उत्थान संभव है।
अवसर पर दिल्ली छावनी रक्त वाहिनी टीम ने भारतीय सेना के लिए रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर सांगवान खाप तेरह के प्रधान सूरजभान, सुरेंद्र कुब्जानगर, सोम एडवोकेट, झोझूकलां व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश ठेकेदार,पूर्व मुख्याध्यापक विनोद सांगवान, सूबेदार रोहताश सांगवान, मास्टर संजू झोझू, बिशन सिंह आर्य सामाजिक कर्यकर्ता, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आशीष मान, डॉ संजीव मडिया, अशोक शर्मा आदि उपस्थित थे।









