मुख पृष्ठWingsMedical Wingआगरा : दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि एवं विश्व बंधु दिवस...

आगरा : दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि एवं विश्व बंधु दिवस पर आगरा में नशा मुक्ति विशेष कार्यक्रम

बच्चों और अभिभावकों को दिलाई नशामुक्त जीवन की शपथ, दादी जी की शिक्षाओं से लिया प्रेरणा संदेश

आगरा, उत्तर प्रदेश। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज आगरा आर्ट गैलरी म्यूज़ियम सुरक्षा विहार केंद्र, विवेकानंद इंटर कॉलेज (सरस्वती विहार) तथा बाह पब्लिक स्कूल में विशेष नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह आयोजन आदरणीय दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि एवं विश्व बंधु दिवस के अवसर पर किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित बीके मधु बहन, माला बहन, सावित्री बहन, सपना बहन और साधना बहन ने बच्चों और शिक्षकों को नशा मुक्ति की शिक्षा दी और उन्हें नशामुक्त जीवन का संकल्प दिलाया।
बीके मधु बहन ने कहा, “आज की युवा पीढ़ी केवल पारंपरिक नशों से ही नहीं, बल्कि मोबाइल और टीवी जैसी आधुनिक लतों से भी प्रभावित हो रही है। यह लत बच्चों की एकाग्रता को नष्ट कर रही है, जिससे उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है।”
माला बहन ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, “यदि हम अपने मन को नियंत्रित कर सकारात्मक सोच अपनाएँ, तो न केवल हम अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं, बल्कि परिवार और समाज को भी सही दिशा दे सकते हैं।”
सावित्री बहन ने कहा, “नशा केवल शरीर को ही नहीं बिगाड़ता, बल्कि परिवारिक वातावरण और समाज पर भी गहरा नकारात्मक असर डालता है।”
सपना बहन ने अपने उद्बोधन में कहा, “आज की पीढ़ी को यह समझना होगा कि सच्ची ताक़त आत्म-शक्ति और आध्यात्मिकता में है, न कि किसी नशे में।”
साधना बहन ने बच्चों को शपथ दिलाते हुए कहा, “हम सबको मिलकर नशामुक्त भारत बनाने का संकल्प लेना होगा, तभी हम एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण कर पाएँगे।”
इस अवसर पर प्रदर्शनी के माध्यम से अभिभावकों को भी नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। बहनों ने समझाया कि बच्चों की शिक्षा और भविष्य तभी सुरक्षित रह सकता है जब परिवार का वातावरण नशामुक्त और सकारात्मक हो।
साथ ही, विश्व बंधु दिवस के अवसर पर ब्रह्मा कुमारियों की आर्ट गैलरी म्यूजियम में दादी जी की स्मृतियों याद कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विशेष रूप से दादी जी के नेतृत्व, उनकी शिक्षाएँ, साथ-साथ दादी जी द्वारा विश्वभर में किए गए सेवाकार्यों को याद किया गया।
अंत में, सभी बहनों ने आत्मा और परमात्मा का पावन संदेश सुनाते हुए कहा कि जब मनुष्य ईश्वर से जुड़ता है और आध्यात्मिक जीवन अपनाता है, तो नशे जैसी बुराइयाँ स्वतः जीवन से समाप्त हो जाती हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments