खजुराहो (मध्यप्रदेश) :ब्रह्माकुमारीज़ की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी के 18वीं पुण्य स्मृति दिवस ,पर खजुराहो सेवा केंद्र से 18 लोगों ने रक्तदान करके दादी जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी
ब्रह्माकुमारीज़ की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी के 18वीं पुण्य स्मृति दिवस ,पर खजुराहो सेवा केंद्र से 18 लोगों ने रक्तदान करके दादी जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी
रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ दादी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करके एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया
खजुराहो की पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा महारानी साहब बहन कविता राजे , रेडिसन होटल की जी.एम बहन विजया दत्ता जी, बहन शिल्पी जैन जिन्हें प्राप्त हुई –खिताब –
1.व्यूटी विद पर्पस (मिसेज मo प्रo 2025),2.मिसेज ग्रेसफुल (मिसेज मo प्रo 2025),पद -मंडल उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी खजुराहो,
अध्यक्ष अरिहंत एवं स्वर्णोदय महिला मिलन परिषद् खजुराहो बहन शिल्पी जैन जी, आर डी एस स्कूल की प्राचार्य बहन रेखा सिंह जी एवं , यश वर्धन सिंह, सूर्या होटल के मालिक नितिन जैन जी, प्रभात सिंह ,मयूर अग्रवाल, सौभाग्य अग्रवाल ,अर्जुन सिंह परमार ,रागिनी परमार, प्रमोद विश्वकर्मा ,अर्जुन सिंह बुंदेला, दीपक साहू, दिनेश सोनी ,धर्मेंद्र कुमार , अशोक पुष्पक, आकाश कुमार ,आदित्य प्रताप ने भी किया रक्तदान।
कार्यक्रम में अपनी शुभकामनाएं देते हुए महारानी साहब बहन कविता राजे जी ने कहा कि यह बहुत अच्छा अवसर है और हम सबको इसका मौका मिला कि हम किसी के काम आए हमारा थोड़ा सा रक्त किसी का जीवन बचा पाए , यह हमारा सौभाग्य है।
साथ ही बहन शिल्पी जैन ने भी कहा रक्तदान महा पुण्य में हम सहयोगी बने उसके लिए हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं जो हमें इस सहयोग का अवसर प्रदान किया
रेडिसन होटल की जी एम बहन विजया दत्ता जी ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वैसे तो टाइम नहीं निकाल पाते हैं लेकिन जैसे ही रक्तदान का सुना तो इस शुभ कार्य में मैं अपना अनमोल टाइम निकाल कर यहां पहुंची और ऐसे अनेक अच्छे कामों में ब्रह्माकुमारीज हमेशा आगे रहती है। और मैं भी उनकी सहयोगी बनी इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करती हूं कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कुल 17 यूनिट रक्तदान किया गया जिसमें 14 भाई एवं 3 बहनों ने अपना रक्तदान किया







