दिल्ली कृष्णा नगर: ब्रह्माकुमारीज़ के कृष्णा नगर स्थित ओम शांति भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम संस्थान की पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी जी के 18 वें स्मृति दिवस के उपलक्ष में हुआ। संस्थान के समाज सेवा प्रभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्तदान अभियान का ये विशाल कार्यक्रम भारत एवं नेपाल में 25 अगस्त तक चलेगा। सुबह 9 से शाम 4:30 बजे तक चले रक्तदान अभियान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अभियान के तहत 1 लाख यूनिट रक्तदान कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर विशेष रूप कृष्णा नगर सेवा केंद्र की निदेशिका राजयोगिनी अनु दीदी ने कहा कि रक्तदान वास्तव में महादान है, महापुण्य है, जियादान है। रक्तदान अभियान में जागृति महिला समाजसेवी संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस शिविर में सेंटर इंचार्ज बीके अनु दीदी, बीके जगरूप भाई, बीके जीना दीदी, बीके कार्तिक, बीके श्याम बिहारी सहित केंद्र से जुड़े सभी सेवाधारी भाई-बहनों ने सक्रिय सहभागिता की। केंद्र के सभी स्वयंसेवकों ने न केवल रक्तदान किया बल्कि इस महान कार्य को सफल बनाने में तन, मन और धन से योगदान भी दिया।
इस अवसर पर बीके भाई ने कहा,
“रक्तदान एक महान पुण्य कार्य है। यह न केवल किसी की जान बचाने का माध्यम है, बल्कि यह स्वयं के लिए भी स्वास्थ्यवर्धक है। हमें चाहिए कि ऐसे नेक कार्यों में अधिक से अधिक लोग आगे आएं।”
कृष्णा नगर केंद्र द्वारा आयोजित शिविर में कुल 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जोकि इस पुनीत उद्देश्य की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
दादी प्रकाशमणि जी की स्मृति में किया गया यह रक्तदान महाशिविर न केवल उनके सेवा भाव को श्रद्धांजलि है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि ब्रह्माकुमारी संस्थान आज भी मानव सेवा के पथ पर दृढ़ता से अग्रसर है।











