दिल्ली, इंद्रपुरी: दादी प्रकाशमणि जी के 18 वे स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान अभियान में इंद्रपुरी नई निवासियों ने भी हिसा लिया तथा मिल कर रक्तदान भी किया
सभी का उमंग उत्साह देखने योग्य था |
सभी ने अपनी-अपनी भावनाओं को व्यक्त किया हुआ कहा की..रक्त दान.. एक प्रकार का गुप्त दान हे।
रक्त दान कर के हम देश सेवा कर सकते हैं।
हमारा दिया हुआ खून किसी मां के इकलौते बेटे को..देश के किसी सिपाही को किसी असहाय को जीवन दान दे सकता है।




