मुख पृष्ठWingsSocial Service Wingछतरपुर : प्रेम की भावना के साथ रक्तदान करें - सीजेएम स्वाति...

छतरपुर : प्रेम की भावना के साथ रक्तदान करें – सीजेएम स्वाति जैसवाल

विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाई गई राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि

किसी को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान से अच्छा और कोई काम नहीं हो सकता- सीईओ तपस्या सिंह परिहार

ब्रह्माकुमारीज़ के विशाल रक्तदान शिविर में लोगों ने उत्साह से किया रक्तदान

ब्रह्माकुमारीज़ ने रक्तदान शिविर में 284 यूनिट देकर छतरपुर जिले का रिकॉर्ड तोड़ा

छतरपुर मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय किशोर सागर में ब्रह्माकुमारी संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीजेएम स्वाति
जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ तपस्या सिंह परिहार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर पी गुप्ता, जिला अस्पताल ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर आरती बजाज, नगर पुलिस अधीक्षक अरुण सोनी एवं छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी एवं समाज सेवा प्रभाग की जोनल कोऑर्डिनेटर शैलजा बहन जी की मौजूदगी में शिविर का शुभारंभ किया गया।
समाज सेवा और जीवन रक्षा के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में भारी संख्या में लोगों ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। अतिथियों ने रक्तदान को विश्व बंधुत्व की सच्ची मिसाल बताते हुए ब्रह्माकुमारीज़ की इस पहल की सराहना करते हुए रक्तदान को मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) स्वाति जायसवाल ने कहा की आत्मा में प्रेम, शक्ति, शांति, सुख और क्षमा के गुण होते हैं। जिसके पास जो होता है वही दान देता है इसलिए जिस भी मरीज को यह रक्त पहुंचे वह इन्हीं भावनाओं के साथ पहुंचे तो उसकी वास्तविक पूर्ति हो जाएगी। जिला पंचायत सीईओ तपस्या सिंह ने कहा कि किसी को याद करने के लिए इससे अच्छा काम नहीं हो सकता रक्त की आवश्यकता कितनी अधिक है सब जानते हैं लोग जागरुक होकर रक्तदान के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि संस्था जो लक्ष्य लेकर चल रही है निश्चित रूप से उसमें पूरी तरह सफल होगी।
इस शिविर में जिला अस्पताल से आई हुई मेडिकल टीम ने कहा कि आज तक हम लोगों ने इतने शिविर किये लेकिन ऐसा रक्तदान शिविर पहली बार किया जिसमें रक्तदाता स्वयं स्वेच्छा से और बड़ी ही श्रद्धा से खुशी-खुशी रक्तदान करने आ रहे हैं और पहली बार महिलाओं को इतनी बड़ी संख्या में रक्तदान करते देखा है। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा जो जागरूकता फैलाई गई है वह वास्तव में काबिले तारीफ है। यहां पर जो इस रक्तदान शिविर को नाम दिया गया मूल्यों का उत्सव वास्तव में हम लोगों को यहां पर उत्सव ही नजर आ रहा है।
इस विशाल रक्तदान की यह रही विशेषता
इस शिविर की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि किसी ने 18 वर्ष पूरा होते ही पहली बार रक्तदान करके उत्सव मनाया, किसी 60 साल तक के व्यक्ति ने जीवन में पहली बार रक्तदान किया वहीं दूसरी ओर जन सामान्य से लेकर पत्रकार बंधु राज की दुनिया के संपादक प्रेम गुप्ता ने 108 वीं बार रक्तदान किया, अधिमान्य कलम पत्रकार जुनैब खान ने पहली बार रक्तदान की शुरुआत कर खुशी व्यक्त की। दर्शन महिला कल्याण समिति कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, गांधी आश्रम संचालिका दमयंती पानी ने भी रक्तदान कर अपने आनंद को व्यक्त किया। बुंदेलखंड छत्रसाल यूनिवर्सिटी सहायक कुल सचिव अमन अग्रवाल, पन्ना ट्रेजेरी ऑफिसर गौरव गुप्ता, पलेरा सीएमओ शिवी उपाध्याय, सिंचाई विभाग एसडीओ अविनाश गंधी, सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे, रोटरी क्लब पूर्व असिस्टेंट गवर्नर अरुण राय, लाइनस क्लब पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट उर्मिला अहिरवार, इनरव्हील क्लब से रश्मि तिवारी, रूबी टिकरिया, छतरपुर रक्तबीर ग्रुप से सविता अग्रवाल सहित उनके अन्य साथियों ने रक्तबीर अमित जैन के मार्गदर्शन में रक्तदान किया।
ब्लड बैंक प्रभारी आरती बजाज ने कहा की ब्रह्माकुमारीज़ ने ब्लड बैंक को 284 यूनिट का सहयोग देकर छतरपुर जिले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है इसके लिए हमारा पूरा स्वास्थ्य विभाग आपका सदा आभारी रहेगा और आगे भी आपके सहयोग की अपेक्षा रहेगी।
सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता जी, सिविल सर्जन डॉ शरद चौरसिया जिला अस्पताल की मेडिकल टीम के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हो पाया इसके लिए ब्रह्माकुमारी विद्यालय की बहनों ने सभी का धन्यवाद किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments