सार्दुल गंज,राजस्थान । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संभागीय केन्द्र, सार्दुल गंज में राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18 वीं पुण्य तिथि एवं विश्व बंधुत्व दिवस पर सोमवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमे 105 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया ।
शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ.पुखराज साध, ब्रह्माकुमारीज बीकानेर संभाग संचालिका ब्र.कु कमल बहन , उद्योगपति सुभाष मितल, पी.बी.एम.अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ.आर.के.काजला, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ.अरुण भारती, ट्रोमा सेंटर के प्रभारी डॉ. एल.के.कपिल, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की चिकित्सक डॉ.पारुल प्रकाश, कैसर विभाग की चिकित्सक डॉ. प्रमिला खत्री, कैंसर विभाग के प्रोफेसर डॉ. शंकर लाल जाखड़, रक्त बैंक की चिकित्सक डॉ.मदिहा अंजुम तथा सौरभ चैरिटेबल लैब के डायरेक्टर श्री वेद प्रकाश गोयल ने दीप प्रज्वलन कर किया।
बी.के.कमल ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान कर रक्तदान वीरों ने सामाजिक उत्तर दायित्व का प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इनका रक्त निःसंदेह किसी रोगी की प्राण की रक्षक बनेगा। शिविर से जन साधारण में भी स्वैच्छिक रक्तदान की भावना जागृत होगी तथा रक्तवीरों से प्रेरणा पाकर अन्य सहृदय व्यक्ति भी रक्तदान कर रोगियों को जीवन दान दे सकेंगे। सेवा में निरन्तर रक्तदान का सहयोग करने वाले सच्चे रक्तदान वीर है।
इस अवसर पर कैंसर विभाग के प्रोफेसर डॉ. शंकर लाल जाखड़, वरिष्ठ सर्जन डॉ.काजला, कैसर विभाग की चिकित्सक डॉ. प्रमिला ,पशु चिकित्सा वं पशु विज्ञान विश्व विद्यालय के पशुधन चारा संसाधन प्रबंधन एवं तकनीक केन्द्र के सहायक आचार्य डॉ. भारत लाल मीणा, पशुधन आपदा प्रबंधन तकनीक केन्द्र राजूवास के टीचिंग एसोसिएट डॉ. शैलेन्द्र सिंह शेखावत, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा व कई चिकित्सकों ,विभिन्न अधिकारियों, शहर के गणमान्य व्यक्तियों व ब्रह्माकुमारीज विद्यालय से जुड़े भाई बहनों ने उमंग उत्साह से रक्तदान किया।
प्रिंस विजय सिंह मेमोरियल (पी.बी.एम.) संबद्ध चिकित्सालय वर्ग सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ’’ रक्त केन्द्र’’ तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र, ईश्वरीय संदेश की सौगात से सम्मानित किया गया।










