मुख पृष्ठWingsSocial Service Wingमुजफ्फरनगर : राजयोगिनी दादी प्रकाश मणि जी की 18 स्मृति दिवस एवं...

मुजफ्फरनगर : राजयोगिनी दादी प्रकाश मणि जी की 18 स्मृति दिवस एवं विश्व बंधुत्व दिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश। ब्रह्मा कुमारीज द्वारा आयोजित रक्तदान आध्यात्मिक उत्थान व समाज सेवा का अनूठा उदाहरण रहा ।
श्री कपिल देव अग्रवाल जी (राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) ने कहा कि यह रक्तदान शविर मानवता को एक नई दिशा देने वाला है साथ ही पूज्य दादी जी के स्मृति में दी श्रद्धांजलि ।
उन्होंने कहा कि यहा का आध्यात्मिक वातावरण और सकारात्मक ऊर्जा हम सभी को एक नई ऊर्जा भर देता है और मन मे शांति, खुशी की लहर अनुभव कराता है।
नगर पालिका पूर्व चेयर दर्शन श्रीमती अंजू अग्रवाल जी ने कहा कि आज हमारा देश साइंस मैं भले ह
ऊंचाइयों पर पहुंचा है परंतु रक्त का कोई विकल्प नहीं है यह केवल एक मनुष्य ही दूसरे मनुष्य को दे सकता है इसकी कोईकपनी नहीं है जिसे बना सके रक्तदान यह बहुत ही अमूल्य उपहार है इस उपहार उपहार से न केवल हम जिंदगी दे सकते हैं बल्कि उनका जीवन खुशियों से भर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आज हमें बहुत खुशी हो रही है कि इस अद्भुत आयोजन में सम्मिलित होनेका मौका मिला। और उन्होंने दादी जी को दिल से श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी श्री मोहन तायल जी ने कहा कि रक्तदान महादान है यह हमारे जीवन को बचाता ही नहीं बल्कि मानवीयता और भाईचारे को गहरा करता है आज पूज्य दादी जी के इस विश्व बंधुत्व दिवस के पावन अवसर पर हम अपने को बहुत हीभाग्यशाली अनुभव कर रहे हैं कि आज इस विशाल रक्तदान अभियान में सम्मिलित होने का मौका मिला।
टी वी एंड चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर एम एल गर्ग जी ने कहा कि परम आदरणीय दादी जी क पुणे स्मृति दिवस पर विशाल रक्तदान का अभियान बहुत बहुत ही सराहनीय है समाज में लोग रक्तदान करने से घबराते हैं सोचते हैं कमजोरी आ जाएगी बल्कि ऐसा नहीं है रक्तदान करने से हार्ट अटैक जैसे बीमारियों से बचते है और हमारे शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है इस इसलिए हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।
जिला कार्यकारिणी भारतीय जनता पर्टी श्री विशाल कुमार गर्ग ने कहा कि परम पूजनीय आदरणीय दादी जी के 18 में पुण्य स्मृति दिवस पर जो विशाल रक्तदान अभियान का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन में हम सभी युवाओं से यही कहेंगे की दादी जी के विश्व बंधुत्वत्ता को अधिकसे अधिक रक्त दान करने का संकल्प लेता हु मै खुद भी रक्त दान करूंगा रक्त दान कर दादी जी को दिए सच्ची श्रद्धांजलि।
सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी बबीता बहन ने कहा कि पूर्व मुख्य प्रशासिका डॉक्टर दादी प्रकाशमणि जी का संपूर्ण जीवन सेवा ,करुणा और विश्व बंधुत्व के आदर्शो का प्रतीक रहा है ।
आज उनके 18 वी पुण्य स्मृति दिवस के पावन दिवस पर यह विशाल रक्तदान अभियान किया जा रहा है हम उन्हीं के कदमों पर चल कर विश्व में एकता और भाई भाई के नाते को सार्थक करेंगे हम सभी परमात्मा की संतान भाई भाई है यह रक्त दान दिवस विश्व बंधुत्व का प्रतीक है ।इस विशाल रक्तदान अभियान का लक्ष्य यही है कि रक्त दान कर वसुधैव कुटुंबकम् को प्रत्यक्ष कर आज हम दादी जी की सेवा को सार्थक करेंगे ।
साथ ही सभी मीडिया वालों को भी धन्यवाद किया जिन्होंने विशेष मीडिया कवरेज किया इस कवरेज से न केवल समाज के बीच रक्तदान के महत्व को रेखांकित किया बल्कि ब्रह्मा कुमारीज संस्था की सेवाओं को और विशेष दादी जी के नाम को जन जन तक पहुंचाया ।
इस रक्तदान अभियान में 80 रक्त दाताओं ने उत्साह पूर्वक रक्तदान कर समाज और मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई ।
कार्यक्रम के समापन पर सभी रक्त दाताओं को जूस और फल प्रदान किए गए तथा उन्हें प्रमाण पत्र और सर्वोदय ब्लड बैंक की तरफ से मेडल और विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments