पुणे-ससानेनगर, महाराष्ट्र। ब्रह्मा कुमारी ससाने नगर सेवाकेंद्र की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
माननीय नगरसेवक आबा तुपे जी, और उनके साथ अन्य अतिथियों ने विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अमित जी गायकवाड़ , संजय जी शिंदे , नितिन दादा गायकवाड़ ,और महा ब्लड सेण्टर के तरफ से माननीय धीरेन्द्र काळे सर जी ने उपस्थित रहे।
इस सेवा को सफल करने के लिए महा ब्लड सेण्टर (ब्लड बैंक) ने पूरा सहयोग दिया जो सुबह 8 बजे से लेकर 4 बजे तक पूरी सेवा में उपस्तित रहे ।
इस अवसर पर माननीय नगरसेवक श्री मारुती आबा तुपे जी ने ब्लड डोनेशन के लिए ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
रक्तदाताओं को रक्तदान करने पर सर्टिफिकेट और प्रसाद दिया गया।
25 यूनिट ब्लड डोनेट करके इस महा अभियान को सफल करने में रक्तदाताओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।












